RSS के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 01:09 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से आर.एस.एस के खिलाफ कमेटी  के जनरल हाऊस में बड़ा प्रस्ताव पास किया गया है। प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि आर.एस.एस दूसरे धर्मों और अल्पसंख्यकों की आजादी को दबा रही है। इसके साथ ही आर.एस.एस. देश को हिंदू राष्ट्र भी बनाना चाहती है।

बता दें कि गत दिवस शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जनरल सत्र दौरान पास किए गए एक प्रस्ताव के द्वारा भारत अंदर सिखों सहित अल्पसंख्यकों को दबाने वाली साजिशों का सख़्त विरोध किया है। कहा गया कि भारत एक बहुधर्मी, बहुभाषायी और बहु वर्गी देश है। इसकी आजादी में हर धर्म का बड़ा योगदान रहा, खासकर सिख कौम ने 80 प्रतिशत से अधिक बलिदान दिया अफ़सोस की बात यह है कि पिछले लंबे समय से आर.एस.एस. की तरफ से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिशों के  तहत दूसरे धर्मों की धार्मिक आजादी को दबाया जा रहा है। इस प्रस्ताव के द्वारा भारत सरकार को सावधान किया गया कि वह आर.एस.एस. की तरफ से शुरू की गई कोशिशों को लागू करने के लिए तत्पर होने की जगह हर धर्म के अधिकारों और धार्मिक आज़ादी को सुरक्षित बनाने के लिए कार्य करे। जो भी अल्पसंख्यकों को दबाने का यत्न करता हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 


 

Content Writer

Vatika