SGPC प्रधान लोंगोवाल ने पांचवे गुरु साहिब के शहीदी दिवस के अवसर पर लोगों से की खास अपील

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 06:11 PM (IST)

अमृतसर (दीपक शर्मा): शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के दिन संगतों को घरों में ही रह कर गुरबानी का पाठ और अरदास करने की अपील की है। नानकशाही कैलंडर अनुसार गुरू साहिब जी का शहीदी दिवस कल 26 मई को है। 

भाई लोंगोवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अभी तक सरकारें और प्रशासन की तरफ से पूरी तरह ढील नहीं दी गई, जिस के चलते संगतें अपनी-अपने परिवारों में ही पंचम गुरु जी का गुरपर्व मनाए। गुरपर्व को समर्पित गुरबानी पाठ किया जाये और गुरु जी की अतुल शहादत को याद करते हुए अरदास की जाये। 

उन कहा कि प्रशासन और सेहत विभाग के निर्देशों का पालना करना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अभी तक पूरे विश्व में कोरोना महामारी की आफत बरकरार है। उन्होंने यह भी अपील की कि मई के अगले दिनों और जून में आने वाले सभी ऐतिहासिक दिनों को परिवारों में मनाने तक ही सीमित रखा जाये। यह सावधानियॉ सभी के लिए बेहद जरूरी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News