जेल में सिख युवक के बाल काटने का मामला : SGPC अध्यक्ष दादूवाल को जेल में जाने से रोका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:09 AM (IST)

बठिंडा (परमिंदर): केंद्रीय जेल बठिंडा में गत दिनों कथित तौर पर एक सिख युवक के बाल काटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। उक्त मामले में बठिंडा केंद्रीय जेल पहुंचे हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल को जेल प्रबंधकों ने बाहर ही रोक लिया जिस कारण संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मुद्दे को लेकर संघर्ष छेड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कैदी राजवीर सिंह की माता ने जेल के बाहर पहुंचकर जेल प्रबंधकों पर उसके लड़के राजवीर सिंह के केश काटने के आरोप लगाए थे, हालांकि जेल प्रबंधन ने उक्त आरोपों को नकार दिया था।

इस मामले की सच्चाई जानने और पीड़ित युवक से मिलने एच.जी.पी.सी. अध्यक्ष सन्त बाबा बलजीत सिंह दादूवाल मंगलवार को जेल पहुंचे, लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और न ही किसी जेल अधिकारी ने उनके साथ मुलाकात की।

दादूवाल ने कहा कि वह सच्चाई जानने के लिए उक्त युवक तथा जेल अधिकारियों से मिलने आए थे, लेकिन उन्हें न तो पीड़ित युवक से मिलने दिया गया और न ही अधिकारियों ने उन्हें मिलना जरूरी समझा।

उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन्हें उनके हकों से वंचित किया गया है। उन्होंने कहा कि ये कौम का सांझा मसला है व इसे गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न सिख समुदाय की जत्थेबंदियों से बातचीत कर के संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी तथा जेल के सामने धरना लगाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash