बसों पर संत भिंडरावाला की तस्वीर लगाने को लेकर बोले SGPC

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 05:50 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): सरकारी बसों में संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले की तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी विवाद चलता आ रहा था, जिसके बाद अब पी.आर.टी.सी. विभाग सिख समुदाय के सामने झुकता नजर आ रहा है और प्रशासन की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। 

संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले और भाई जगतार सिंह हवारा की तस्वीर को कोई भी बसों से जबरन नहीं हटाएगा। इसी बीच एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर आप 10 तस्वीरें संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले की बसों से उतारेंगे तो सिख समुदाय 100 के करीब संत की तस्वीरें लगाएंगे। इसके साथ ही एस.जी.पी.सी. के प्रधान हरजिंदर धामी ने कहा कि साका पंजा साहिब की याद में और मोर्चा गुरु के बाग की याद में एक नया लोगो तैयार किया गया है जिसे आज एस.जी.पी.सी. प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा जारी किया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila