रविदास मंदिर गिराने के विरोध में एसजीपीसी के स्कूल, कार्यालय रहे बंद: लोंगोवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 06:49 PM (IST)

अमृतसर: दिल्ली के तुगलकाबाद में 15वीं शताब्दी के गुरु रविदास मंदिर के विध्वंस के विरोध में मंगलवार को रविदास समुदाय के सदस्यों द्वारा पंजाब बंद के समर्थन में आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सभी स्कूल बंद रहे तथा इसके कार्यालय आधा दिन बंद रहे। एसजीपीसी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने बताया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी तरह भी जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है, जिसे सुलझाने के लिए केन्द्र सरकार को आगे आना चाहिए। 

उन्होंने देश में व्याप्त रोष के माहौल को शांत करने के लिए सरकार को संजीदा भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं जिनकी अपनी मान्यताएं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में गुरू रविदास के स्थान को तोडऩा ठीक नहीं है। एसजीपीसी के सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि गुरु रविदास का मंदिर गिराए जाने के कारण रविदास समुदाय में रोष और गुस्सा है। इसके चलते पंजाब बंद के आह्वान पर शिरोमणि समिति के शैक्षिक संस्थान बंद रखे गए जबकि समिति के दफ्तर भी दोपहर बाद आधा दिन के लिए बंद कर दिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News