SGPC सचिव रूप सिंह ने फिल्म नानक शाह फकीर को समर्पित पत्र जारी कर मांगी माफी

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 04:47 PM (IST)

जालंधरः ‘नानक शाह फकीर ’ मामले पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और शिरोमणि समिति  की हो रही आलोचना तथा विदेशी संगठनों में पनप रहे गुस्से को देखते हर जिम्मेदार पक्ष अपना बचाव करने में जुटा है। इस मामले में मुआफियों का दौर शुरू करके अपने आप को विवाद से एक तरफ करने की पहली कोशिश के तौर पर शिरोमणि समिति के मुख्य सचिव डा: रूप सिंह ने वाट्सएप पर एक संदेश देकर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रबंध अधीन गुरू घरों में फिल्म देखने के लिए पत्र जारी किया गया था और यह पत्र तुरंत वापिस ले लिया गया था। 

 

 अपने माफीनामे में  रूप सिंह ने कहा है कि यह पत्र जारी करना मेरी भारी भूल थी जिसका मुझे खेद है। उन्होंने समूह संगतों से क्षमायाचना की अपील की है। डा: रूप सिंह की तरफ से जारी उक्त माफीनामे में उनहोंने यह जरूर स्पष्ट किया है कि उन्होंने पहला पत्र शिरोमणि समिति के पूर्व मुख्य सचिव  हरचरन सिंह के फिल्म को रिलीज करने सम्बन्धित जारी पत्र और दफ्तरी सब समिति के रिपोर्ट के आधार पर और फिल्म के निर्माता स: हरिन्दर सिंह सिक्का की तरफ से लिखित मांग पर ही यह पत्र जारी किया था। 

Sonia Goswami