एस.जी.पी.सी. ने दिल्ली समिति के लिए नया मैंबर चुनने को लेकर लिया यह फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 05:23 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की आज हुई सभा दौरान दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट समिति में नया मैंबर बनाए जाने के अधिकार शिरोमणि समिति के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी को सौंप दिए गए। एडवोकेट धामी के नेतृत्व में हुई यह पहली सभा विशेष तौर पर बुलाई गई थी। पत्रकारों के साथ बातचीत करते शिरोमणि समिति प्रधान धामी ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट समिति में शिरोमणि समिति की तरफ से एक मैंबर बनाया जाएगा और इसके अलावा तख़्त श्री पटना साहिब और तख़्त श्री हजूर साहिब में भी शिरोमणि समिति की तरफ से नियमों अनुसार सदस्यों की नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली समिति में 23 अगस्त को शिरोमणि समिति की तरफ से मनजिन्दर सिंह सिरसा का नाम मैंबर के तौर पर भेजा गया था परन्तु डायरैक्टर गुरुद्वारा चयन की तरफ से उनकी सदस्यता रद्द कर अब नया नाम मैंबर के तौर पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में दिल्ली समिति ने अधिकार उनको सौंप दिए हैं और इस संबंधी जल्द ही नामज़दगी की जाएगी।

इस दौरान बातचीत करते शिरोमणि समिति प्रधान एडवोकेट धामी ने कहा कि दिल्ली सिख हत्याकांड के आरोपी सज्जन कुमार  खिलाफ दिल्ली के राज नगर में 2 सिखों के कत्ल के सम्बन्ध में आरोप सिद्ध होना पीड़ित सिख परिवारों के लिए आश्वासन की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस नेता सज्जन कुमार के अलावा जगदीश टाइटलर समेत अन्य भी कई नेता सिख हत्याकांड में शामिल थे और हर आरोपी को सख्त सजाएं मिलनी चाहिएं।

एक सवाल के जवाब में एडवोकेट धामी ने सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहिब को आते विरासती मार्ग पर लगीं विशाल सक्रीनों पर सरकार की मशहूरियों की सख्त आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर अकाली सरकार समय स्क्रीनें गुरबाणी के प्रसारण के लिए लगाई गई थीं। अब पंजाब की कांग्रेस सरकार इनका प्रयोग अपने निजी हितों के लिए कर रही है, जिसके साथ श्रद्धालुओं के मन को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपना प्रचार बंद करके तुरंत गुरबानी कीर्तन चलाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor