SGPC ने नौजवानों को रोजगार अवसर के साथ जोड़ने के लिए उठाया यह कदम

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 02:23 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से अपने कालेजों में नए रोजगार प्रमुख पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अमरीकी संस्था के साथ समझौता किया जा रहा है। इसके मूलभूत दौर में शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी की तरफ से बोज इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी कैलिफोर्निया के आधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की गई। इस सम्बन्धित एडवोकेट हरजिन्दर धामी ने बताया कि शिरोमणि कमेटी का यत्न अपने कालेजों में नए पाठ्यक्रम लाकर नौजवानों को रोजगार के साथ जोड़ना है। 

उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत बोज इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी कैलिफोर्निया के साथ बातचीत की गई है। नए पाठ्यक्रम बोज इनोवेशन एंड अप्लाइड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम में बी.एस.सी, बी.सी.ए. और बी-टेक के विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसलिए पहले रजिस्ट्रेशन होगी और फिर टेस्ट लेकर दाखिला होगा। पहले तीन महीनों का पाठ्यक्रम होगा। इसमें पास होने वालों का फिर 9 महीने का पाठ्यक्रम होगा। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों की पढ़ाई साथ-साथ चलेगा। इस पाठ्यक्रम के लिए 500 डालर महीना फीस होगी। 

उन्होंने बताया कि इसलिए चार कालेजों का चयन किया गया है जिसमें गुरु नानक इंजीनियरिंग कालेज लुधियाना, माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब, गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज श्री अनन्दपुर साहिब और खालसा कालेज पटियाला शामिल हैं। इसके साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम पूरा करने वाले विद्यार्थियों को बोज इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से रोजगार के मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो देश के साथ-साथ विदेश अंदर भी होंगे। वर्चुअली मीटिंग में शिरोमणि कमेटी प्रधान धामी के साथ शिरोमणि कमेटी मैंबर गुरमीत सिंह बूह, ईसथर वोजसिकी, अमित हुड्डा, सुमन चकरबोरती, जोहनी जे. कंग, गौतम उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila