कश्मीरी लड़कियों को उनके मूल निवास तक पहुंचाएगी SGPC: लोंगोवाल

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 07:29 PM (IST)

अमृतसर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों में रह रही कश्मीरी लड़कियों को सुरक्षित उनके मूल निवास स्थलों तक पहुंचाने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने पहल की है।        

एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने सोमवार को सभी गुरुद्वारों और एसजीपीसी अधीन चल रहे शिक्षण संस्थानों को आदेश जारी करते हुए कहा कि जो कश्मीरी लड़कियां अपने मूल निवास स्थान तक जाना चाहती हैं उनकी यात्रा के सुरक्षित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी लड़कियों में भय का माहौल पनप जा रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और महिलाओं की सुरक्षा करना सिखों का परम धर्म है। 

लोगोंवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की बच्चियों के प्रति अभद्र भाषा बोलने वाले लोग मानवता के नाम पर कलंक हैं और ऐसा करके वह अपनी घटिया मानसिकता जता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लड़कियां गुरुद्वारा साहब और एसजीपीसी के शैक्षिक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने आएंगी उनके लिए रिहायश, लंगर और सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेवारी निभाई जाए। 
 

Vaneet