मीडिया, सेहत विभाग, पुलिस व अन्य कोरोना वारियर्स के बच्चों को मुफ्त पैरामेडिकल कोर्स करवाएगी एसजीपीसी

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 11:05 AM (IST)

अमृतसर: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ निःस्वार्थ सेवाएं निभाने वाले मीडिया, सेहत विभाग, पुलिस व अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज में एसजीपीसी मुफ्त पैरामेडिकल कोर्स करवाएगी। इन कर्मचारियों के बच्चों को 2020-2021 के दौरान श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज में चल रहे कोर्सो में मुफ्त दाखिला दिया जाएगा। इनमें नर्सिंग, एनॉटमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, एनीस्थिसिया टेक्नोलॉजी, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, कैथ लैब टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी आदि कोर्स शामिल हैं। इस महामारी के बीच में बच्चों के भविष्य को देखते हुए ये फैसला उठाया गया है। गौरतलब है कि इस वायरस की चपेट में कई मीडियाकर्मी, डॉक्टर और नर्स भी आ रहे है, जो एक चिंता का विषय है।

Author

Riya bawa