पंजाब सरकार का बेटियों के लिए ऐलान, जुलाई से शुरू होगी ये स्कीम

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 07:00 PM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार बेटियों की शादी के लिए जुलाई महीने से शगुन स्कीम के तहत 51 हजार रुपए का शगुन देने जा रही है। बता दें कि अभी तक इस स्कीम के तहत 21 हजार रुपए दिए जाते थे। सरकार द्वारा जरूरतमंदों और मज़दूरों की बेटियों की शादी के लिए शगुन दिया जाता है। योजना का लाभ लेने वाले परिवार की वार्षिक आमदन 30 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए। सोशल जस्टिस और इम्पावरमेंट विभाग ने फरवरी 2021 तक लम्बे समय से पैंडिंग पड़े 422 आवेदकों को लाभ दिया है।

रकम लाभ लेने वाले पतिं-पत्नियों के ज्वाइंट खाते में जाती है। शादी के बाद जिंदगी और घर ठीक से चलाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई थी। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार ने बेटियों की शादी पर 51 हजार रुपए शगुन देने का ऐलान किया था। लेकिन अब सरकार द्वारा पत्र जारी करके अगले महीने से इस स्कीम के तहत बेटियों को 51 हजार रुपए देने की मंजूरी दे दी गई है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal