शाहरुख खान के फैन अब्दुल्ला की हुई वतन वापसी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 03:25 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): शाहरुख खान के फैन अब्दुल्ला निवासी पेशावर (पाकिस्तान) को आज रिहा कर दिया गया और वह आज भारतीय सरहद के द्वारा अपने वतन लौट गया। दरअसल, पिछले साल 25 मई 2017 को अब्दुल्ला अपने दोस्तों के साथ अटारी वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने आया था। सेरेमनी के बाद अब्दुल्ला जीरो लाइन पार कर गया और भारतीय सरहद में आ गया, जिसके बाद भारतीय फौज के जवानों ने उसे आतंकवादी समझ कर गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तानी फौज ने बी.एस.एफ. को बताया कि यह लड़का मानसिक रूप से बीमार (कम बुद्धि वाला है) और उसे वापिस पाकिस्तान जाने की आज्ञा दे देनी चाहिए। हालांकि भारतीय फौज ने उसे अमृतसर जेल में भेज दिया था, परन्तु इसके बावजूद उसने सजा भी भुगती। भारतीय फौज के अधिकारी ने कहा कि विदेशी एक्ट के अधीन अब्दुला को 6 महीनों की सजा दी गई। 15 अगस्त 2017 को पुष्टि की गई कि वह स्वात में रहने वाले जरावर खान का बेटा है, जो मानसिक तौर पर बीमार है।

Vaneet