पंचतत्व में विलीन हुए शहीद फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग, परिजनों की चीख पूकार से गूंज उठा आसमान

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 12:47 PM (IST)

जालंधर। असम के जोराहट में 3 जून को इंडियन एयर फोर्स के AN-32 विमान क्रैश में शहीद हुए पंजाब के फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग का आज शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने शिरकत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद के परिजनों की चीख पुकार से आसमान गूंज उठा। 

वीरवार रात को उनका पार्थिव शरीर असम से हवाई जहाज द्वारा अंबाला लाया गया था और वहां से वाहन से समाना उनके घर पहुंचाया गया था। गौरतलब है कि 3 जून को असम के जोरहाट से ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 ने उड़ान भरा था जिसे अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में जाकर उतरना था। लेकिन दोपहर के 1 बजे करीब ये विमान वायुसेना के रडार से गायब हो गया था और इस विमान का संपर्क एटीएस से टूट गया था। इसके बाद विमान को ढूंढने की लगातार कोशिश की जा रही थी। लंबी जद्दोजहद के बाद इंडियन एयरफोर्स ने एएन-32 के क्रैश में शहीद हुए 13 वायुसैनिकों के शवों के बरामद कर लिया है।

Suraj Thakur