शहीद नायक बलकार सिंह का डडियाली में सरकारी सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 01:41 PM (IST)

दसूहा(झावर): उपमंडल दसूहा के गांव डडियाली में सेना का जवान नायक बलकार सिंह सुपुत्र स्व. लेखराज 9 पंजाब बटालियन यूनिट, जो श्रीनगर के ग्लेशियर चीन की सरहद पर तैनात था, सुबह -52 डिग्री सैल्शियस बर्फीले मौसम दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी होने के कारण शहादत का जाम पी गया। हवाई जहाज से उसकी पार्थिव देह को एक ताबूत में श्रीनगर से दिल्ली लाया गया। उसके बाद सड़क मार्ग से श्री गुरु हरिगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी कार्यालय लाया गया। 

जहां से शहीद की पाॢथव देह को जलूस के रूप में डडियाली लाया गया जहां शहीद के परिवारिक सदस्य पहले ही शोक में डूबे हुए थे। शहीद अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी अलका रानी, 9 वर्षीय लड़का राजन ठाकुर व 7 वर्षीय बेटी अभिनितिका छोड़ गया जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। बच्चे बार-बार ‘पापा को उठाओ’ कह रहे थे। शहीद का अंतिम संस्कार गांव के श्मशानघाट में सरकारी सम्मान के साथ किया गया। एस.डी.एम. दसूहा हरचरण सिंह द्वारा जिलाधीश होशियारपुर की ओर से, सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह द्वारा 9 पंजाब बटालियन के कर्नल की ओर से तथा इसके अतिरिक्त कर्नल दलविंद्र सिंह सैनिक भलाई प्रबंधकीय विभाग, कैप्टन अश्विनी कुमार, सूबेदार रणजीत सिंह, सूबेदार रणजीत सिंह, सूबेदार भूपिन्द्र सिंह, सूबेदार दविन्द्र सिंह, डी.एस.पी. ए.आर. शर्मा, थाना प्रभारी जगदीश राज अत्तरी, शहीद के भाई राकेश कुमार व अन्य ने शहीद को फूलमालाएं भेंट की। चिता को मुखाग्रि शहीद के भाई व बेटे ने दी।

swetha