जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों को भिजवाई 473वें ट्रक की सामग्री

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 08:46 AM (IST)

जालंधर  (जोगिंद्र संधू): जम्मू-कश्मीर के हजारों परिवार ऐसे हैं, जिनको यह नहीं पता होता कि उन्हें किस समय अपने घर छोड़ कर शरणार्थी बनना पड़े। इन परिवारों में राज्य के आतंकवाद पीड़ित भी हैं तथा अधिकतर लोग सीमांत क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जिनको पाकिस्तानी गोलीबारी कारण बार-बार उजडऩा पड़ता है। 

 

इन पीड़ित परिवारों के लिए हर समय दुखों के पहाड़ रुकावट बनते रहते हैं तथा दिन-रात भूखे पेट का सवाल ‘ङ्क्षचता का सांप’ बनके इनके जीवन में फुंकारे मारता रहता है। जब सरकारों ने दुखों के सताए इन लोगों के लिए उपेक्षा की नीति अपना ली तो पंजाब केसरी पत्र समूह के श्री विजय कुमार चोपड़ा ने आगे आकर सैंकड़ों ट्रक सामग्री के भरकर प्रभावित क्षेत्रों की ओर भेज दिए।


इसी क्रम में गत दिनों 473वें ट्रक की राहत सामग्री पीड़ित परिवारों के लिए भेजी गई। इस बार की सामग्री जीरा से पंजाब केसरी ग्रुप के प्रतिनिधि दविंद्र अकालियां वाला के प्रयत्नों से भिजवाई गई थी। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में अशोक कुमार कथूरिया शहरी प्रधान कांग्रेस जीरा, दिलबाग सिंह हैप्पी भुल्लर सॢकल प्रधान यूथ अकाली दल फतेहगढ़ पंजतूर, हरदियाल सिंह गिल तथा गांव अकालियां वाला के समूह नगर निवासियों ने अपना भरपूर योगदान दिया। इसके अतिरिक्त बलदेव सिंह कनाडा (मोगा), पंडित संदीप प्रभाकर, नंबरदार बलवीर सिंह उप्पल, जगतार सिंह चारोवाल, डा. मेजर सिंह औलख, शेरू कक्कड़ तथा राजेश भंडारी जालंधर ने भी योगदान दिया।


जालंधर से श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 250 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 10 किलो चावल तथा एक कम्बल शामिल था। यह सामग्री अखनूर सैक्टर के परगवाल इलाके से संबंधित गांव तरोटी (तहसील खोड़) में जरूरतमंद परिवारों को राहत मुहिम के अग्रणी जे.बी.  सिंह  चौधरी  की  देखरेख  में बांटी जाएगी।

Sonia Goswami