28 मई को शाहकोट उपचुनाव,31 को घोषित होंगे नतीजे

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा) : निर्वाचन आयोग ने आज शाहकोट उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा की। आयोग अनुसार शाहकोट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 28 मई को होंगे जबकि परिणाम 31 मई को घोषित किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 मई तथा  नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मई  घोषित की गई है। इसकी जांच 11 मई को की जाएगी।

स्मरन रहे कि शाहकोट से अकाली विधायक एवं पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार अजीत सिंह कोहाड़ का दिल का दौरा पड़ने से फरवरी में निधन हो गया था।  कोहाड़ अकाली-भाजपा सरकार में ट्रांसपोर्ट व जेल मंत्री भी रहे। पहले पहली बार 1997 में लोहियां से विधायक चुने गए। वर्ष 2002 से 2007 में दोबारा इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए। 2007 में वह राजस्व मंत्री बने। 2012 में क्षेत्र की हदबंदी होने के चलते उन्होंने नये क्षेत्र शाहकोट से चुनाव लड़ा था जहां से वह फिर विधायक बने थे।
 

Sonia Goswami