शाहकोट में सत्तापक्ष बांट रहा नाजायज शराब: शिअद

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़   (ब्यूरो): सत्ताधारी कांग्रेस पर शाहकोट उपचुनाव दौरान शराब बांटने के आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव आयोग से सीधी दखलअंदाजी कर इसे तुरंत रोकने के लिए कहा है। पार्टी के शिष्टमंडल ने डा. दलजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू को मिलकर इस संबंधी शिकायत दी। मांग की गई कि शराब बांटने को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं व समयबद्ध जांच करवाई जाए कि हाल ही में खतरनाक रसायनों को नदियों में छोड़कर तबाही मचाने वाली सत्ताधारी पार्टी का रसूखदार शूगर मिल-कम-डिस्टिलरी के  मध्य कोई संबंध है या नहीं? चीमा ने मांग की कि राज्य पुलिस को हटा कर फौजी दस्तों को तैनात करने और आचार संहिता लागू करवाने व स्थिति पर नजर रखने के लिए आयोग की टीमें तैनात करें। उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से 3 दिनों सहित चुनाव स्थिति की वीडियोग्राफी करवाने की मांग भी दोहराई।

Sonia Goswami