शिअद ने राज्य के सभी जिला हैडक्वार्टरों में लगाए जाने वाले धरनों की रूपरेखा की तैयार

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 10:55 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र, भावित): शिरोमणि अकाली दल पंजाब के कार्यकत्र्ताओं की जिला स्तरीय मीटिंग शिरोमणि अकाली दल (देहाती) फरीदकोट के जिला प्रधान मनतार सिंह बराड़ के नेतृत्व में गांव संध्वां में की गई। इस दौरान पंजाब सरकार की नीतियों के विरुद्ध शिरोमणि अकाली दल की तरफ से 26 जून को सुबह 11 बजे पंजाब भर के सभी जिला हैडक्वार्टरों पर दिए जा रहे धरनों को सफल बनाने के लिए रूप-रेखा बनाई गई।

 इस मौके पर पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ ने कहा कि डीजल पर मौजूदा कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा भारी टैक्स लगाए जाने के कारण किसानों और आम लोगों को डीजल और पैट्रोल बहुत महंगा मिल रहा है। पैट्रोल पर 35.17 प्रतिशत और डीजल पर 17.19 प्रतिशत टैक्स लगाए जाने के कारण इनकी कीमतें ज्यादा हैं जबकि अन्य सभी राज्यों में इनकी कीमतें पंजाब की अपेक्षा कम हैं।

उन्होंने कहा कि यदि पैट्रोल-डीजल को जी.एस.टी. के दायरे में लाया जाए तो कीमतें काफी कम हो सकती हैं। फरीदकोट के सीनियर अकाली नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाना ने कहा कि पंजाब सरकार करोड़ों रुपए केवल पैट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर लोगों से इकटठा करती है परन्तु इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार द्वारा खजाना खाली होने की दुहाई दी जा रही है। 

 इस मौके पर जत्थेदार शेर सिंह मंड वाला, शहरी प्रधान सतीश ग्रोवर, बीबी गुरिन्दर कौर भोलूवाला, गुरचेत सिंह ढिल्लों, चेयरमैन कुलतार सिंह बराड़, पूर्व चेयरमैन नवदीप सिंह बब्बू बराड़, जसपाल सिंह मोड़, अमरप्रीत सिंह पाली, सेवा सिंहबरगाड़ी, जसपाल सिंह मोड़, नाजर सिंह सरावां, अमरजीत कौर पंजगराईं, सुखविन्दर सिंह कोटसुखिया, भाजपा के पूर्व प्रधान जयपाल गर्ग, भारत भूषण, सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों कोटसुखिया, जगतार पक्का, राजू बराड़ कोटसुखिया, प्रधान मोहन सिंह मत्ता, रणजीत सिंह सिद्धू आदि उपस्थित थे। 

Punjab Kesari