पंजाब पुलिस के ASI की शर्मनाक हरकत, तेजी से वायरल हो रही Video

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 06:31 PM (IST)

जालंधर : पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार, जालंधर में नशे में धुत एक एएसआई द्वारा अपनी कार से 3 युवकों को कुचलने का मामला सामने आया है। जनता कॉलोनी में एक एएसआई ने सड़क पर टहल रहे 3 युवकों को कुचल दिया। इस दौरान एक युवक कार के नीचे आ गया, जबकि अन्य दो युवक बच गए। कार चालक कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना नंबर 1 की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देत हुए पीड़ित बावा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ जनता कॉलोनी गुरुद्वारा के पास टहल रहे थे। इसी बीच एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि कार चालक ने जानबूझकर उन्हें कुचलने की कोशिश की। इससे पहले उन्होंने कार चालक को ठीक से गाड़ी चलाने को कहा था। जब वे उसे समझाकर आगे बढ़े तो उसने पीछे से आकर कार से उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में बावा घायल हो गया, जबकि उसके साथी नितिन और दीप बच गए।

PunjabKesari

पीड़िता ने बताया कि कार चालक इलाके में रहने वाला एक एएसआई है, जो नशे में था। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना नंबर एक को कई बार सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने देर रात तक पुलिस अधिकारी के घर के बाहर धरना भी दिया। उधर, थाना नंबर 1 के प्रभारी अजायब सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News