कोठी रेनोवेट करने के बहाने Architect के साथ शर्मनाक कांड, होश उड़ा देने वाला है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 05:55 PM (IST)

समाना (शशिपाल) : कोठी रेनोवेट करने के बहाने घर ले जाकर आर्किटेक्ट से मारपीट करने व डरा धमकाकर पर्स व अन्य सामान छीनने व उसके कपड़े उतरवा वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने के मामले में सिटी पुलिस ने हरविंदर सिंह निवासी भिंडर कॉलोनी, समाना समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

मामले के जांच अधिकारी सिटी पुलिस के एएसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि चांद गोयल निवासी 7 सिटी कॉलोनी, समाना द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोठी रेनोवेट करने के बहाने उसे भाखड़ा नहर पर बुला लिया और कोठी का काम दिखाने के बहाने भिंडर कॉलोनी, समाना के एक घर में ले गया। जहां अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की व धमकाकर उसका पर्स, मोबाइल, कार की चाबी छीन ली। उसके कपड़े उतरवा कर वीडियो बना ली गई तथा उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे। उसने अपने दोस्त से गूगल- पे द्वारा 20 हजार रुपए मंगवाकर उनको दिए। आरोपियों ने उसे किसी को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि आरोपी फरार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News