रेलवे स्टेशन पर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 02:56 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): शनिवार शाम अमृतसर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12498) में चलती ट्रेन में आग लग गई लेकिन आर.पी.एफ. की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. कर्मियों द्वारा तुरंत यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल कर अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई गई। घटना के कारण ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर करीब 35 मिनट खड़ी रही।

यह भी पढ़ें : कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह हत्या मामला : पुलिस ने 7 आरोपी किए गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस जब ब्यास रेलवे स्टेशन से निकली तो उसके डी- 14 कोच के नीचे से धुआं उठने लगा जोकि धीरे-धीरे बढ़ता गया। ट्रेन जालंधर सिटी स्टेशन के आउटर पर दोमोरिया पुल के पास पहुंची तो ट्रेन से उठ रहे धुएं का गुबार देखकर ड्यूटी पर तैनात आर.पी.एफ. स्टाफ ने इंस्पेक्टर मोहनलाल को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर आकर रुकी तो वहां धुआं ही धुआं फैल गया। कोच में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें : पंजाब प्रधान की नियुक्ति के बाद सुखजिंदर रंधावा को कांग्रेस दे सकती है यह जिम्मेदारी

आर.पी.एफ. स्टाफ ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पाया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक आर.के. बहल, डिप्टी एस.एस. कैरिज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील कुमार सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। रेल कर्मियों के मुताबिक चलती ट्रेन के पहिए जाम हो गए थे। पहिए रेल लाइनों के साथ घिसने के कारण आग निकलने से धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।

यह भी पढ़ें : गुरदासपुर जिले के इस गांव को कहा जाता है ‘जासूसों का गांव’, जानें वजह

शाम 5 बजे संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने पहिए रिलीज कर अपनी तरफ से ट्रेन को फिट करार दिया जिसके बाद उन्होंने अपनी उपस्थिति ने ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान पीछे से आ रही सरबत दा भला एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 से निकाला गया। शान-ए-पंजाब शाम 4.25 बजे स्टेशन पर पहुंची थी और 5.05 पर यहां से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash