मोगा के शरनजीत सिंह ने कैनेडा में हासिल किया पुलिस का उच्च पद

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 11:43 AM (IST)

मोगा(सन्दीप): मोगा के गांव राजेआना के शरनजीत सिंह गिल को कैनेडा के ब्रिटिश कोलम्बिया स्टेट के सरी में पुलिस चीफ सुपरिडैंट के पद पर तैनात किया गया है। यह पद उन्हें कैनेडा पुलिस की ओर से दी गई तरक्की के बाद सौंपा गया है। शरनजीत सिंह गिल ने कैनेडा जैसे देश में बतौर उच्चाधिकारी बनकर अपने जिले और गांव ही नहीं, बल्कि देश का नाम भी रौशन किया है।

जिक्रयोग्य है कि शरनजीत गिल 1969 में कैनेडा चले गए थे। उन्होंने 1989 में अपने करियर की शुरुआत की थी। 1997 में उन्हें 2 सीरियल सैक्स अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद प्रमाण पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।

यही नहीं, साल 2012 में कोलम्बिया में पाइप लाइन बम धमाका इंचार्ज कमांडर के रूप में उनकी भूमिका के लिए उन्हें क्वीन एलिजाबेथ 11 डायमंड जुबली मेडल से भी सम्मानित किया गया था।

 

Edited By

Sunita sarangal