नवरात्रि के बीच मां के दरबार में भक्तों का सैलाब, यहां आप भी करें दर्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 09:30 AM (IST)

पंजाब डेस्क: नवरात्रि के बीच धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के लिए डबल लाइन पुराना बस अड्डा पार कर चुकी थी। 

PunjabKesari

ऐसे में श्रद्धालुओं को लंबे समय तक लाइनों में खड़े रहकर माता के दर्शनों के लिए इंतजार करना पड़ा। नए बस अड्डा से मंदिर रोड पर लंगर संस्थाएं जगह-जगह श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोस रही हैं। लंगर लगने के कारण होटल व ढाबों में सन्नाटा छाया हुआ है।

मेले में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लाइन व्यवस्था को चलाने के लिए एक्स सर्विसमैन, पुलिस कर्मचारी और गृहरक्षक पूरी तरह मुस्तैदी से नजर रखे हुए हैं। एस.एच.ओ. राजेश कुमार द्वारा पुलिस की टीम के साथ मंदिर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था और सामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी की जा रही है। पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र से भिखारियों को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News