सिद्धू मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनने में लगे और कैप्टन बचाने में: श्वेत मलिक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 03:41 PM (IST)

चंडीगढ़/अमृतसरःपंजाब भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार हरदीप पुरी की हार के बाद अपने बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि एक सीट से हारने पर उनकी परफार्मैंस पंजाब में लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 3 में से 2 सीटों पर जीत हासिल की है। मलिक ने कैप्टन सरकार पर निशाना साधते कहा कि पंजाब सरकार नशे और किसान कर्ज माफी के मामले में असफल रही है।

राष्ट्रीय ड्रग नीति के मुद्दे पर तंज कंसते हुए कहा कि क्या कैप्टन ने केंद्र सरकार से पूछ कर लोगों से नशा खत्म कर देने के वादे किए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आयुष्मान भारत योजना' लागू करवाने के लिए उनकी पार्टी संघर्ष करेगी।  कैप्टन सरकार ने इस योजना से जरूरतमंद लोगों को महरूम  कर रखा है। वहीं सिद्धू तथा कैप्टन विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस में आपसी लड़ाई चल रही है।  सिद्धू जैसे एजेंट कैप्टन की कुर्सी हथियाना चाहते हैं,तो कैप्टन अपनी कुर्सी बचाने में लगे है। 

swetha