Video: शिअद-भाजपा गठजोड तोड़ने के सवाल से भागे मलिक

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 02:42 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं है। वर्षों से चल रहे गठबंधन के बीच कड़वाहट बढ़ चुकी है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद गर्माइ सियासत से लगाया जा सकता है। इसी को लेकर अकाली और भाजपा के रिश्तों में दरार खड़ी हो गई है।

सिरसा के ट्वीट के बाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आर.पी. सिंह ने अकाली दल पर पलटवार करते कहा था कि अगर आप को गठबंधन तोड़ना ही है तो सबसे  पहले  हरसिमरत  कौर इस्तीफा दें। इस मामले में पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मलिक  ने कहा कि वह मामला वह सारे मामले को बंद कमरे में हल करेंगे। सिरसा के बयान पर वह कुछ नहीं कहेंगे। हां अगर शिअद प्रधान सुखबीर बादल या पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कुछ कहते हैं तो वह कोई बयान देंगे। आपको बता दें कि सिरसा के बयान के बाद अकाली नेता दलजीत चीमा ने भी गठजोड़ तोड़ने की धमकी दी थी। 

सिद्धू और कैप्टन ने दिया जनता को धोखा

वहीं मलिक ने  मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह व निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू को खुला चैलेंज देते हुए अपने सांसद कार्यकाल तथा पंजाब सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए कहा।सिद्धू व कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 14 वर्ष के कार्यकाल में अमृतसर के विकास में झूठे वायदे कर जनता को धोखा दिया है। वह अपने अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में सांसद के तौर पर अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहा हूं, अगर कैप्टन व सिद्धू में हिम्मत है तो अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करें। जब 2016 में सांसद बने तो उन्होंने पंजाब की समस्याओं को संसद में उठाया। मोदी सरकार के सहयोग से आज अमृतसर में 2 वर्ष में 1500 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाने में सफल रहे हैं।

2019 में दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा

श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट मनमोहन सरकार ने दिल्ली में प्राइवेट कंपनी को लाभ देने के लिए अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बर्बाद करने का षड्यंत्र किया एवं चल रही लाभ वाली अच्छी फ्लाइट्स बंद कर दीं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर 70 वर्ष के कांग्रेस के कुशासन में 5 प्लेटफार्म, अढ़ाई वर्ष में 5 नए प्लेटफार्म बनवाए, 300 करोड़ से अमृतसर-फिरोजपुर रेल लाइन प्रोजैक्ट पास करवाया जिससे अमृतसर से मुंबई की दूरी 5 घंटे कम होगी। स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में अमृतसर में 80 करोड़ की लागत से शहर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा ही दोबारा सत्ता में आएगी। महागठबंधन को लोग मुंह नहीं लगाएंगे। इस मौके पर जिला प्रधान आनंद शर्मा, डा. हरविन्द्र संधु, मोहित खन्ना, अर्जुन मलिक व अन्य उपस्थित थे। 

swetha