शीला रानी मर्डर केस ट्रेस, रिश्तेदार ही निकला कातिल

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 03:47 PM (IST)

जालंधर (महेश): बीते माह 17 सितम्बर को ए.आई.जी. सरीन कुमार प्रभाकर की मां शीला रानी प्रभाकर की दकोहा स्थित उनके पैतृक घर में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। ए.आई.जी. की मां का कातिल उनका ही रिश्तेदार निकला है, जिसकी पहचान शिभम शर्मा के तौर पर हुई है।   उसने उक्त वारदात को अपने एक अन्य साथी करण के साथ अंजाम दिया था। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मृतक शीला रानी आरोपी शिभम शर्मा की मां बुआ लगती थी। शुभम नशे का आदी था। शिभम ने पुलिस को बताया कि शीला रानी रिश्तेदारी में उसकी नानी लगती थी। इसके चलते अक्सर वह अपनी भतीजी को उसके नशे करने की आदत के खिलाफ भड़काती थी। इसी रंजिश में उसने अपने साथी करण के साथ मिलकर शीला रानी को मौत के घाट उतार दिया 

उल्लेखनीय है कि गत दिवस नंगल शामा चौकी की पुलिस ने वारदात वाली गली में ही रहती एक महिला टीचर के बेटे को उठाया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। उक्त युवक शीला रानी की महिला रिश्तेदार का बेटा है।  वारदात का खुलासा पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रैस कांफ्रैस में किया।

swetha