वर्ष 2024 में 365 में से सिर्फ 82 दिन बजेगी शहनाई

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2024 - 12:36 PM (IST)

मालेरकोटला: 2023 को इतिहास बनाकर नववर्ष 2024 ने दस्तक दे दी है तथा समस्त दुनिया के लोग भविष्य के अति शुभ होने के इंतजार में नये सपने, ऊंचे लक्ष्य, ऊर्जा, उमंगों से भरे पल, अधूरे कार्य पूर्णता हेतु अपने इष्ट से दुआ भी मांग रहे हैं। वहीं 12 राशियों 9 ग्रहों के अध्ययन से ज्योतिष विद्वान भी 2024 में अच्छे-बुरे भविष्य काल की गणना,जागरूकता तहत नये साल के प्रारम्भ के प्रभाव तथा 365 में से सिर्फ 82 दिन विवाह की शहनाई बजेगी।

यह जानकारी दिव्य ज्योतिष मंच के संस्थापक डा. चन्द्रशेखर शर्मा,अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने देते बताया कि हिंदू धर्म में विवाह हेतु शुभ मुहूर्त का विशेष महत्त्व है, जबकि हर वर्ष कुछ महीने, दिनों को विवाह योग हेतु अशुभ मानते हैं। क्योंकि चातुर्मास में जब भगवान विष्णु क्षीर सागर में चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं तथा जब सूर्य कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मीन राशि में गोचर होते हैं तब विवाह संपन्न नहीं हो सकते वही सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने पर खरमास होने से विवाह वर्जित माना गया है। इतना ही नहीं विवाह मुहूर्त गणना समय शुक्र तारा, गुरु तारा पर विचार होता है तथा बृहस्पति, शुक्र के अस्त होने पर विवाह, अन्य मांगलिक कार्यक्रम नहीं किए जाते है।

शुभ विवाह मुहूर्त 2024 -------

डा. चन्द्रशेखर शर्मा अनुसार जनवरी में 16, 20, 21, 30, 31, फरवरी में 1, 4, 6, 14, 17,18, 19, 28, मार्च में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 12, अप्रैल में 18, जुलाई में 11, 12, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 30, 31, अगस्त में 5, 6, 7, 8, 11, 13, 19, 23, 24, 26, 27, 28, सितम्बर में 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, अक्तूबर में 3, 6, 7, 11, 12, 20, 21, 26, 27, 28, नवम्बर में 3, 4, 6, 8, 9, 10, 14, 17, 18, 22, 2 3, 24, 25, 26, 27 व दिसम्बर में 5, 6, 7, 11 शुभ तिथियां हैं जबकि 24 अप्रैल शुक्र अस्त, 7 जुलाई शुक्र उदय, 6 मई गुरु अस्त, 2 जून उदय होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila