पंजाब में बिट्टू व हरसिमरत के साथ हैट्रिक बनाने से चूके घुबाया

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 12:55 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कई नए रिकार्ड कायम हुए हैं लेकिन कई पार्टियां व उम्मीदवार रिकार्ड बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इनमें अगर पंजाब की बात की जाए तो लुधियाना से रवनीत बिट्टू व बठिंडा से हरसिमरत बादल लगातार तीसरी बार एम.पी. बन गए हैं।  हालांकि लगातार 2 बार एम.पी. रह चुके शेर सिंह घुबाया भी एक बार फिर फिरोजपुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उनको सुखबीर बादल के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। 


इन मौजूदा सांसदों को करना पड़ा हार का सामना

सुनील जाखड़  गुरदासपुर
डा. धर्मवीर गांधी पटियाला
प्रेम सिंह चंदूमाजरा आनंदपुर साहिब
शेर सिंह घुबाया फिरोजपुर
साधु सिंह  फरीदकोट

    
ये पहली बार बने हैं एम.पी.

सन्नी देओल  गुरदासपुर 
जसबीर सिंह डिम्पा खडूर साहिब
मोहम्मद सदीक फरीदकोट 
डा. अमर सिंह फतेहगढ़ साहिब
सोम प्रकाश होशियारपुर

इनकी हुई लगातार दूसरी हार

पटियाला सुरजीत सिंह रखड़ा 2017 में विधानसभा चुनाव हारे
फतेहगढ़ साहिब दरबारा सिंह गुरु 2017 में विधानसभा चुनाव हारे
खडूर साहिब बीबी जागीर कौर 2017 में विधानसभा चुनाव हारे
फरीदकोट गुलजार सिंह रणीके 2017 में विधानसभा चुनाव हारे
लुधियाना सिमरजीत बैंस 2014 में लोकसभा चुनाव हार गए थे
संगरूर केवल ढिल्लों 2017 में विधानसभा चुनाव हारे


ये मौजूदा एम.पी. एक बार फिर जीते चुनाव

संगरूर भगवंत मान
लुधियाना रवनीत बिट्टू
बठिंडा  हरसिमरत बादल 
अमृतसर गुरजीत सिंह औजला
जालंधर संतोख चौधरी

 

इनको हार के बाद मिली है जीत

पटियाला परनीत कौर, 2014 में चुनाव हार गई थीं
फतेहगढ़ साहिब डा. अमर सिंह लोकसभा चुनाव हार गए थे
होशियारपुर सोम प्रकाश, 2009 में लोकसभा चुनाव हारे गए थे। 
फरीदकोट मोहम्मद सदीक, 2017 में विधानसभा चुनाव हारे

इन मौजूदा सांसदों ने नहीं लड़ा चुनाव

खडूर साहिब रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा
होशियारपुर विजय सांसपला
फतेहगढ़ साहिब हरिंद्र खालसा 

 

Vatika