आयु विवाद मामले में शेर सिंह घुबाया कोर्ट में गवाह के रूप में रहे अनुपस्थित

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 09:42 AM (IST)

चंडीगढ़/फाजिल्का(हांडा/नागपाल/ लीलाधर): फाजिल्का से कांग्रेसी विधायक दविंद्र सिंह घुबाया के खिलाफ दायर इलैक्शन पटीशन पर वीरवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

दविंद्र सिंह घुबाया के पिता शेर सिंह घुबाया को गवाही के लिए आना था लेकिन वह एक बार फिर हाईकोर्ट में नहीं पहुंचे जिस पर कोर्ट ने उन्हें, गांव के सरपंच व अन्य गवाहों को एक और मौका दिया है कि वे कोर्ट में आकर दविंद्र घुबाया की आयु संबंधी बयान दर्ज करवाएं। इस मामले में अब अगली सुनवाई 2 मई को होगी। सुरजीत ज्याणी के वकील ने कोर्ट को बताया कि घुबाया के बेटे दविंद्र सिंह घुबाया की उम्र 25 वर्ष से कम है।

इसलिए वह विधायक का चुनाव लडऩे के योग्य नहीं हैं। इसलिए उनका चुनाव रद्द किया जाए।  घुबाया के वकील का कहना था कि चूंकि घुबाया ने निचली अदालत में अपना डेट ऑफ बर्थ ठीक करने की अर्जी लगा रखी है और मामला अभी विचाराधीन है। इसलिए हाईकोर्ट में इस मामले को आगे न बढ़ाया जाए। मामले में अब 2 मई को सुनवाई दौरान अगर घुबाया व अन्य गवाह नहीं आते हैं तो ज्याणी का पलड़ा भारी पड़ सकता है।

Vatika