केंद्र की जिद से अटकी 150 लाख मीट्रिक टन गेहूं की शिफ्टिंग: मंत्री आशु

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 10:34 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): एक तरफ जहां किसानों के आंदोलन के चलते ट्रेनें बंद होने की वजह से इंडस्ट्री व हौजरी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं 150 लाख मीट्रिक टन गेहूं की शिफ्टिंग भी अटक गई है।

इसे लेकर फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु का कहना है कि पंजाब द्वारा केंद्र के लिए गेहूं की खरीद की जाती है जो केंद्र द्वारा अपनी जरूरत के हिसाब से दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया जाता है लेकिन 24 सितम्बर के बाद मालगाड़ियां न चलने के कारण गेहूं की शिफ्टिंग रुक गई है जो पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के जरिए लोगों में बांटा जाना है। किसानों द्वारा एक महीने पहले मालगाड़ियां चलाने की सहमति देने के बावजूद केंद्र द्वारा जिद की जा रही है जिससे खुले में पड़ा गेहूं खराब होने का नुकसान पंजाब सरकार को उठाना पड़ेगा। केंद्र को अपनी जिद छोड़कर मालगाड़ियां चलानी चाहिएं जिससे इंडस्ट्री व हौजरी को भी राहत मिलेगी।

Sunita sarangal