शिरोमणि अकाली दल ने प्रदेश स्तरीय वर्किंग कमेटी का चुना सदस्य
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:19 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शिरोमणि अकाली दल (पुनर सुरजीत) के अध्यक्ष श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने हलका समाणा और सुतराणा क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए प्रिं. डॉक्टर मोहन लाल शर्मा को पार्टी की प्रदेश स्तरीय वर्किंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से शिरोमणि अकाली दल (पुनर सर्जीत) के कार्यकर्ताओं और डॉक्टर शर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
डॉ. मोहन लाल शर्मा जोकि अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और जातपात से ऊपर उठकर मानवता और सच्चाई की राह पर चलने वाले हैं। उन्होंने विभिन्न डीएवी स्कूलों में रहते हुए अनेकों जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाने के लिए विशेष प्रयास किए। इसके अलावा उन्होंने कई जरूरतमंद कन्याओं के विवाह करवाए और जरूरतमंद महिलाओं के लिए राशन की व्यवस्था करवाई। सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
वर्किंग कमेटी का सदस्य बनने के बाद डॉ. शर्मा ने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष के हर आदेश को निभाएंगे और अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। हल्के के लोगों का कहना है कि प्रिं. डॉक्टर मोहन लाल शर्मा का समाणा, पातरां और सुतराणा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है। राजनीति में भी उनकी मजबूत पहचान और कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों से करीबी संबंध हैं, जिससे वे लोगों की समस्याओं को हल कराने में प्रभावशाली भूमिका निभाते रहे हैं। अब वर्किंग कमेटी का सदस्य बनकर वे जनहित के मुद्दों पर और अधिक सक्रिय रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here