खेती आर्डिनेंस खिलाफ किसानों के साथ होगी शिरोमणी अकाली दल डेमोक्रेटिक: परमिन्दर ढींडसा

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 08:54 AM (IST)

संगरूर (विजय सिंगला): पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री परमिन्दर सिंह ढींडसा विधायक की तरफ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल डेमोक्रेटिक केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में के पास किये 3 आर्डीनैंस किसान विरोधी बिलों के खिलाफ है और इनके विरुद्ध सुखदेव सिंह ढींडसा मैंबर राज्य सभा की तरफ से पार्लियामेंट के सैशन में भी विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंधी सुखदेव सिंह ढींडसा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी को पहले भी पत्र लिखा जा चुका है कि इन बिलों को तुरंत वापस लिया जाए। ढींडसा ने स्पष्ट कहा कि वह किसानों के साथ इस बिल के विरोध में डट कर साथ देंगे। 

उन्होंने कहा कि पंजाब खेती पर निर्भर करता राज्य है, यदि पंजाब की खेती ही तबाह हो गई तो देश का अन्नदाता कैसे बचेगा? परमिन्दर ढींडसा ने कहा कि केंद्र सरकार जो बिल लेकर आ रही है वह देश विरोधी हैं और ऐसे बिलों को के पास करने के लिए केंद्र सरकार किसी भी पक्ष के साथ कोई सलाह नहीं कर रही, जो कि लोकतंत्र की हत्या है। जबकि कोई बिल के पास करना हो तो उसका पक्ष ज़रूर लिया जाता है। परमिन्दर ढींडसा ने कहा कि सुखदेव सिंह ढींडसा की फिर कोरोना रिपोर्ट करवाई गई है, हमें आशा है कि उनकी रिपोर्ट सही आयेगी और वह इन बिलों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। 

Tania pathak