शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता गुरदेव बादल का निधन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 10:34 AM (IST)
चंडीगढ़/फरीदकोट (जगतार): शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता गुरदेव बादल का अाज निधन हो गया। 85 साल के गुरदेव सिंह बादल लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में दाखिल थे। बादल का अंतिम संस्कार फरीदकोट के रामबाग में आज शाम चार बजे होगा। गुरदेव बादल जैतों हलके से कई बार विधायक रह चुके हैं और वह प्रकाश सिंह बादल के करीबी रहे हैं।

