शिरोमणि अकाली दल जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची, इन नामों पर चल रहा मंथन

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 11:44 AM (IST)

पंजाब डेस्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय नजर आ रही हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा ने जालंधर व अन्य क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पार्टी वर्करों के साथ बैठक की जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया है जिसकी सोमवार को जारी की जा सकती है। 

पार्टी इन तीन नामों प्रो. हरबंस सिंह बोलीना, पूर्व एस.एस.पी. हरमोहन सिंह संधू व फिल्लौर से सरवण सिंह पर विचार-विमर्श कर रही है। इन्हें मैदान में उतारने की चर्चा चल रही है। वहीं बता दें कि गत दिनों सुखबीर बादल ने महेंद्र के.पी. से भी मुलाकात की थी जिसे लेकर चर्चाएं तेज हैं। 

वहीं बता दें कि जालंधर में आम आदमी पार्टी ने पवन टीनू, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व भाजपा ने सुशील रिंकू को मैदान में उतारा है। जालंधर में शिरोमणि अकाली दल किस चेहरे को उतारेगी इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं अकाली दल के सीनियर नेताओं का कहना है कि पंथ को आगे रख कर चुनाव लड़ना चाहिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila