सोनिया गांधी द्वारा टाइटलर को कांग्रेस में जगह देने पर शिरोमणि अकाली दल संयुक्त ने उठाए ये सवाल

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 03:18 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर को स्पैशल इनवायटी मैंबर बनाकर पीड़ित सिख परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़का है। जगदीश टाइटलर की नियुक्ति का सख्त नोटिस लेते शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के जनरल सचिव करनैल सिंह पीरमोहम्मद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सिख कौम को बार-बार परेशान कर रही है। करनैल सिंह पीरमोहम्मद ने कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी को अपने गलत फैसले पर फिर विचार करने की नसीहत देते कहा कि गांधी परिवार सिख कौम के साथ टकराने से बाज आए। बताने योग्य है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति में जगदीश टाइटलर को जगह दी गई है, जिस पर अब विवाद छिड़ गया। दरअसल गुरूवार को कांग्रेस की दिल्ली इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जगदीश टाइटलर का नाम भी शामिल है।

बता दें कि टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिलें में सामने आया था। टाइटलर पर आरोप लगते रहे हैं कि उसने 1984 में लोगों को सिख विरोधी दंगों दौरान भड़काया था। टाइटलर के साथ ही पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रधान पी. अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव जनार्दन द्विवेदी और पूर्व केंद्रीय कपिल सिब्बल, अजय माकन और कृष्णा तीर्थ को भी जगह दी गई है। जगदीश समेत इन्होंने नेताओं की नियुक्ति का आदेश कांग्रेस जनरल सचिव के.सी. वेणुगोपाल की तरफ से गुरुवार को जारी किया गया। इसके अधीन 87 नेताओं को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति में मैंबर के तौर पर शामिल किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News