शिरोमणी अकाली दल ने पंजाब के राज्यपाल को भेजा मांग पत्र, रखी ये अहम मांगे

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 06:28 PM (IST)

संगरूर(बेदी,विजै कुमार सिंगला) : शिरोमणी अकाली दल  उद्योग और व्यापार संगरूर की तरफ से पंजाब के गवर्नर के नाम डिप्टी कमिशनर संगरूर को एक मेमोरेंडम दिया। जिसमें करोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लंबे समय के लिए लॉकडाउन (कर्फ़्यू) लगाऐ जाने के कारण इंडस्ट्री और व्यापार ठप होकर रह गया है। ऐसे में पंजाब सरकार की तरफ से कोई मदद करन की बजाय ओर बोझ डाला जा रहा है।

अकाली दल ने माँग की है कि सरकार लॉकडाउन के समय का बिजली बिल माफ़ करे, एवरेज बिलों की वसूली बंद करे, इंडस्ट्री और दुकानदारों के मुलाजिमों को वेतन दे, जी.ऐस.टी. का रिफ़ंड तुरंत जारी करे, पेट्रोल डीज़ल पर लगाया सेंस वापस ले, स्थानिय टैक्सों का भार कम करे, प्रवासी मज़दूरों को वापस बुलाए जैसी कई मांगे रखी गयी है।

इस मौके हरी सिंह प्रीत इंचार्ज धुरी, विनरजीत सिंह खड्याल, राजिन्दर दीपा सुनाम सपोकसमैन, राविन्दर सिंह चीमा पूर्व वाईस चेयरमैन मंडी बोर्ड औरओर उद्योगपति नेता उपस्थित थे। 

Edited By

Tania pathak