शिरोमणि अकाली दल ने सुखदेव ढींडसा और परमिंदर ढींडसा को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 09:00 PM (IST)

जालंधरः शिरोमणि अकाली दल द्वारा सुखदेव सिंह ढींडसा और परमिंदर सिंह ढींडसा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है और 15 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है। गौरतलब है कि अकाली दल की सियासत में बड़ा धमाका हुआ था जिस दौरान पहले सुखदेव सिंह ढींडसा ने इस्तीफा दिया था और वह खुलकर बादलों के खिलाफ बोले थे और टकसालियों से मिल गए थे। जिसके बाद पिता के रास्थे पर चलते पुत्र परमिंदर ढींडसा ने भी अकाली दल के विधायक दल के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद परमिंदर सिंह ढींडसा भी मीडिया में खुलकर बोल चुके हैं। ढींडसा परिवार की बगावत के बाद अकाली दल नेताओं और वर्करों ने ढींडसा परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News