शिरोमणि अकाली दल की बड़ी कार्रवाई, इस नेता को निकाला पार्टी से बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह चीमा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की गई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने फतेहगढ़ साहिब जिला संगठन की रिपोर्ट और जिले के अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है और पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह चीमा के खिलाफ कार्रवाई की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि जगदीप सिंह चीमा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए। इस निर्णय के साथ ही अकाली दल ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनुशासन तोड़ने वाले किसी भी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here