शिरोमणि अकाली दल इस दिन निकालेगा रोड शो, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 10:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल 29 अक्तूबर को अमृतसर में बाघा-अटारी बार्डर से गोल्डन गेट तक रोड शो निकालेगा, जिससे संघीय ढांचे को बरकार रखा जा सके और जिस तरीके से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बी.एस.एफ. का पंजाब में अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के लिए केंद्र आगे आत्म समर्पण किया, उसके विरुद्ध रोष जाहिर करने के लिए यह रोड शो निकाला जाएगा। 

इसकी जानकारी देते पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि बार्डर इलाकों के लोग आतंकवाद के दौर में केंद्रीय बलों की तरफ से उन पर फैलाई दहशत के दौर को भूल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यह लोग बी.एस.एफ. की ताकतों में असंख्य विस्तार किए जाने से चिंतित हैं क्योंकि पहले भी इन ताकतों का दुरुपयोग होता रहा है। उन्होंने कहा कि बी.एस.एफ. का अधिकार पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्ट्रीय सरहद से 15 किलोमीटर से बढ़ा कर 50 किलोमीटर करने का कोई तुक नहीं बनता। उन्होंने कहा कि बी.एस.एफ. का मुख्य काम सरहद पार कंटीली तारों से स्मगलिंग रोकना है। उन्होंने कहा कि इसका अधिकार क्षेत्र बढ़ाकर कर राज्य के 10 जिलों तक करने करने से राज्य में केंद्रीय राज आ जाएगा।

मजीठिया ने कहा कि पंजाबी इस बात से हैरान हैं कि उनके अपने ही मुख्यमंत्री ने उनको नीचे लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल स्पष्टीकरण दिया था कि उन्हें यह नहीं पता था कि इस फ़ैसले के साथ पंजाब में केंद्र का अधिकार क्षेत्र बढ़ जायेगा परन्तु उन्होंने कहा कि जिस तरीके मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने 5 अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की और 9 दिन बाद केंद्र सरकार की तरफ से राज्य में बी.एस.एफ. का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का फ़ैसला आ गया, यह सभी घटनाक्रम उनके केंद्र के साथ मिले होने की तरफ इशारा करते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor