शिरोमणि कमेटी में कांट्रेक्ट पर काम करते कर्मचारियों को नहीं हटाया: लोंगोवाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 11:14 AM (IST)

अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक  कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अधीन पहले से कांट्रैक्ट पर काम करते कर्मचारी फारिग किए गए कर्मचारियों में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि निकाले गए 523 मुलाजिमों के संबंध में बनाई गई सब-कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस पर फैसला समूह कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति के साथ लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें समय से पहले कंट्रैक्ट के आधार पर काम कर रहे मुलाजिमों का इस रिपोर्ट में जिक्र नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अलग -अलग शिक्षा संस्थानों में पिछले 3-4 सालों से ठेका आधारित काम कर रहे कर्मचारियों को नियमों अनुसार ब्रेक के बाद अगले साल के लिए रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डायरैक्टर, डायरैक्टोरेट विभाग की ओर से स्कूलों को पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से जरूरत अनुसार स्कूलों के लिए अध्यापक, क्लर्क, टैक्निकल स्टाफ और सेवकों के 335 पदों के लिए आवेदनों की मांग की गई है।  

Sonia Goswami