शिरोमणि कमेटी का बजट समागम स्थगित, 90 दिन के खर्चों को दी गई मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 10:30 AM (IST)

अमृतसर(दीपक) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिम कमेटी की सभा में 28 मार्च का बजट समागम स्थगित कर दिया गया है, लेकिन कोरोना वायरस से पैदा हुए हालातों के मद्देनजर जनरल हाऊस की मंजूरी की आशा पर शिरोमणि कमेटी, धर्म प्रचार कमेटी, इनकी संस्थाओं और शाखाएं, गुरुद्वारों और शैक्षिक संस्थाओं काकामकाम चलाने को फिलहाल 90 दिनों के खर्चों को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत कोरोना से बचाव में मानव भलाई के काम भी चलते रहेंगे।  

श्री गुरु रामदास मैडीकल कालेज और अस्पताल में प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के नेतृत्व में हुई सभा में जनरल सचिव  हरजिन्दर सिंह धामी द्वारा पेश प्रस्ताव को मौजूद मैंबरों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया, जिसमें यह भी फैसला लिया गया कि अब हालात सामान्य होने पर बजट समागम होगा। इस दौरान कोरोना से बचाव में होने वाले कार्यक्रमों के खर्च भी स्वीकृत किए गए।

सभा के दौरान सभी मैंबरों ने जहां मास्क पहने थे वहीं हाथ सैनेटाइज करने के बाद निर्धारित पर बैठे रहे। सभा में सीनियर मीत प्रधान भाई रजिन्दर सिंह मेहता, जूनियर मीत प्रधान गुरबख्श सिंह खालसा, जनरल सचिव हरजिन्दर सिंह धामी, अंतरिम मैंबर शेर सिंह मंडवाला, जगसीर सिंह मांगेआना, मंगविन्दर सिंह खापडख़ेड़ी, अमरजीत सिंह भलाईपुर, जसमेर सिंह लाछड़ू, परमजीत कौर लहरा, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, सचिव मनजीत सिंह, महेन्दर सिंह आहली, अधिक सचिव सुखदेव सिंह भूराकोहना, डा. ए.पी. सिंह, मीत सचिव सतीन्द्र सिंह, दर्शन सिंह निजी सहायक आदि मौजूद थे।

Vatika