अमृतसर में शिरोमणि कमेटी का बजट सत्र 28 को: भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का वार्षिक बजट सत्र 28 मार्च को होगा। यह फैसला शिरोमणि कमेटी के उप कार्यालय में भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल के नेतृत्व में लिया गया।

कमेटी अध्यक्ष भाई गोबिंद लौंगोवाल ने बताया कि वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट 28 मार्च को पास किया जाएगा, जिसमें धर्म प्रचार, शिक्षा, लोक कल्याण और आने वाली शताब्दियों के लिए विशेष राशि रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा होला महौला के मौके श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेकने के लिए आनेे वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जीवन बीमा की सुविधा दी जाएगी। 20 किलोमीटर के घेरे में श्रद्धालु के साथ हादसा होता है तो बीमा के तहत निर्धारित राशि मिलेगी।

भाई लौंगोवाल ने बताया कि कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे श्री गुरु रामदास मैडील कालेज और अस्पताल में अलग वार्ड और आई.सी.सी.यू. तैयार किया जाएगा। विशेष डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी होला महोल्ला के मौके श्री आनंदपुर साहिब में भी डाक्टरी टीमें कार्यशील करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News