शिरोमणि कमेटी ने बैसाखी मौके पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के पासपोर्ट मांगे

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 08:49 AM (IST)

अमृतसर(दीपक/ सुमित): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में खालसा सर्जना दिवस (बैसाखी) मनाने के लिए भेजे जाने वाले जत्थों के लिए संगत के पासपोर्टों की मांग की गई है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता और सचिव दिलजीत सिंह ‘बेदी’ ने बताया कि जत्थों में जाने के इच्छुक सिख श्रद्धालु अपने पासपोर्ट हलका मैंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से तस्दीक करवाकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य दफ्तर श्री अमृतसर साहिब में 7 जनवरी 2019 तक जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अपने पासपोर्ट के साथ शिनाख्ती प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड की फोटो कॉपियां भी भेजें और इसके अलावा पासपोर्ट साइज की फोटो भी साथ लगाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के पासपोर्ट की समय सीमा 13-10-2019 तक होनी जरूरी है। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु पूर्ण और ठीक विवरण  भेजें जिससे अधिक से अधिक वीजें लगवाए जा सकें।

swetha