सुल्तानपुर लोधी घटना मामला: Action में आई शिरोमणि कमेटी ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 12:57 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा नवाब कपूर सिंह मेमोरियल छावनी निहंग सिंह में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेश पर मामले की जांच के लिए एसजीपीसी द्वारा 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो घटना के कारणों और उसके बाद कब्जा छुड़ाने से लेकर निहंग सिंहों की पुलिस के साथ हुई तकरार के दौरान गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा का उल्लंघन के संबंध में जांच करेंगे और एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे विवादों को संस्थाएं मिलकर सुलझा लेती हैं लेकिन किसी भी सरकार ने इस तरह से कार्रवाई नहीं की है, जैसे यहां पर  गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब में सुबह के समय पुलिस का बूट बहन कर जाना और सतगुरु जी के स्थान पर गोली चलाना पूरी तरह से वैध है। एक सवाल का जवाब देते हुए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस की 'सिट' अपनी जांच करेगी, जबकि शिरोमणि कमेटी की 5 सदस्यीय कमेटी अपने स्तर पर मर्यादा के उल्लंघन के मामले में अन्य धार्मिक मामलों की जांच करेगी।

उन्होंने पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी को गोली मारने पर दुख जताया और कहा कि इस गोलीबारी के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है क्योंकि मुख्यमंत्री या गृह मंत्री के आदेश के बिना पुलिस गोली नहीं चला सकती। इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर लोधी में आयोजित प्रकाश पर्व वार्षिक जोड़ मेले में भाग लेते हुए सिख संगतों को प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व की बधाई दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini