शिव सैनिकों ने सिद्धू, राणा व वालिया के होॄडग को गड्ढे में रखकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 05:36 PM (IST)

कपूरथला (स.ह.): शिवसेना (बाल ठाकरे) के सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने शहर के कई क्षेत्रों में सड़कों, सफाई, स्ट्रीट लाइटों, पेयजल व सीवरेज आदि की व्यवस्था अत्यंत घटिया होने, जरूरत के अनुसार सफाई सेवकों व सीवरेजमैनों की स्थायी भर्ती न करने, इस संबंधी लोगों की समस्याओं में लगातार वृद्धि होने और वहीं पंजाब की कैप्टन सरकार, निकाय विभाग व नगर कौंसिल द्वारा इन समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज करने के रोष स्वरूप पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, हलका विधायक राणा गुरजीत सिंह व नगर कौंसिल की अध्यक्ष अमृतपाल कौर वालिया की तस्वीरों वाले होॄडग को ‘गड्ढे’ में रखकर प्रदर्शन किया। 

इससे पहले शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के 58वें जन्मदिवस की समूह देशवासियों को बधाई दी गई। शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ नेता जगदीश कटारिया ने आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार हो या पूर्व अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार या नगर कौंसिल शहर के लोगों को राहत पहुंचाने के मामले में झूठे, गप्पी व ड्रामेबाज सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की तरह शहर में जरूरत अनुसार सफाई सेवकों व सीवरेजमैनों की स्थायी भर्ती न करना निंदनीय ही नहीं, बल्कि सफाई व्यवस्था के लिए अत्यंत घातक भी है। उन्होंने कहा कि कपूरथला विधानसभा हलके के हजारों मतदाताओं ने राणा गुरजीत सिंह का विधायक बनने से लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री बनने तक का सपना पूरा कर दिया, मगर वह शहर का विकास होने का लोगों का सपना आज तक पूरा नहीं कर सके। 

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब विशेषकर शहर के विकास व लोगों की समस्याओं के प्रति ‘जोकरगिरी’ को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। जगदीश कटारिया ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर पंजाब की कांग्रेस सरकार व नगर कौंसिल ने शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों को ‘नर्क के चक्रव्यूह’ से बाहर निकालने, जरूरत के अनुसार सफाई सेवकों व सीवरेजमैनों की स्थायी भर्ती करने व इस संबंधी लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्दी ही कोई स्पष्ट, क्रांतिकारी व प्रभावशाली योजना तैयार करके उसे अंजाम तक न पहुंचाया तो शिवसेना (बाल ठाकरे) उनके खिलाफ इससे भी ज्यादा तीखा रोष प्रदर्शन करने से कभी पीछे नहीं हटेगी। 

इस मौके पर शिवसेना नेता तरसेम लाल, योगेश सोनी, राजेन्द्र वर्मा, राजू डांग, इंद्रपाल, लवलेश ढींगरा, धर्मेन्द्र काका, मनु पुरी, मुकेश कश्यप, सचिन बहल, अशोक भगत, राजेन्द्र कोहली, बलवीर (डी.सी.), सुनील सहगल, पिंटा पहलवान, सुरेश पाली, संजीव खन्ना, राजेश कन्नौजिया (शेखूपुर), दीपक विग, मुनी लाल कन्नौजिया, मिंटू गुप्ता, बलविन्द्र भंडारी, संजय विग, दीवान चंद कन्नौजिया, करण जंगी, हरदेव राजपूत, सतीश बाली, सुनील कश्यप, रिंकू भंडारी, अमन, नीरज, तोहित खान, दीपक कन्नौजिया, नरेन्द्र लब्बी, मोहम्मद कासिब, संजीव कुमार, रघु मेहरा व तुषार आदि उपस्थित थे।

Des raj