खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर शिव सेना प्रमुख, मिली जान से मारने की धमकियां
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 09:11 AM (IST)
पटियाला: ऑल इंडिया हिन्दू शिव सेना प्रमुख सचिन आजाद गोयल को जान से मारने दी धमकियां मिल रही है। उक्त जानकारी खुद गोयल ने दी है, उसका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
इतना ही नहीं उनके घर की बार-बार रेकी भी की जा रही है। पंजाब का माहौल हिन्दुओं के लिए दिन-प्रति खतरनाक बना जा रहा है। सरेआम हिन्दू नेताओं की हत्याएं हो रही हैं और पंजाब में कत्लोगारत वाला माहौल बना हुआ है। सचिन आजाद गोयल ने कहा कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी उन और उनके परिवार को मारने की सरेआम धमकियां दे रहे हैं और प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही। उनका अज्ञात हमलावरों ने घर जाते समय पीछा भी किया। यहां तक कि उनके दफ्तर में 2 व्यक्ति आ भी चुके हैं परन्तु वह वहां नहीं थे तो बचाव रह गया।
इस संबंध में वह थाने में एफ.आई.आर. भी दर्ज करवा चुके हैं और पुलिस प्रशासन को सभी सबूत भी दे चुके हैं। परन्तु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। सचिन आज़ाद गोयल ने डी.जी.पी. पंजाब, ए.डी.जी.पी. सुरक्षा, ए.डी.जी.पी. लॉ एंड आर्डर और एस.एस.पी. पटियाला से परिवार की सुरक्षा की मांग की है। सचिन आजाद गोयल ने कहा कि यदि उनको और उनके परिवार के साथ कोई घटना घटती है तो उसके लिए पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन जिम्मेदारी होगा।