सिख समुदाय विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा बोलने वाला शिव सेना नेता रंदीप 2 मई तक न्यायिक हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 08:47 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : जिला कचहरी में काफी सालों के बाद खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे सुनने को मिले परंतु पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बन कर सब देखती रही। जानकारी के अनुसार गत दिनों शिव सेना पंजाब के एक नेता रंदीप  कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव गुन्नोपुर द्वारा सिख समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा बोली गई थी। इस संबंधी भैनी मीया खां पुलिस ने सुच्चा सिंह के बयान पर रंदीप कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। रंदीप सिंह को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे 2 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


उधर जब श्री ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी तथा दमदमी टकसाल के लोगों को पता चला कि शिव सेना नेता रंदीप कुमार को अदालत में पेश करने के लिए पुलिस लाई है तो वे कोर्ट के मुख्य गेट के बाहर इकट्ठे हो गए। जैसे ही रंदीप कुमार को अदालत में पेश करने के बाद बाहर लाया गया तो दमदमी टकसाल तथा सत्कार कमेटी के कुछ मैंबरों ने पहले तो रंदीप कुमार के विरुद्ध दर्ज केस में धारा 295 जोडऩे की मांग की तथा उसके बाद खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगा दिए। पुलिस ने नारेबाजी करने वाले लोगों को घेरा डाल रखा था तथा रंदीप कुमार को पुलिस सुरक्षित वहां से निकाल कर ले जाने में सफल हो गई। 

Sonia Goswami