पंजाब में शिवसेना नेता को मिली धमकी, कहा-उनका हश्र भी बाकी हिंदु नेताओं जैसा होगा
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 06:03 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : आल इंडिया हिंदु शिव सेना की एक विशेष मीटिंग हुई, जिसमें विशेष तौर पर सचिन आज़ाद शामिल हुए। मीटिंग के बाद बातचीत करते हुए आज़ाद ने कहा कि उनको जान से मारने की धमकियां दीं जा रही हैं और उनको धमकियां देकर कहा जा रहा है कि उनका हश्र भी बाकी हिंदु नेताओं जैसा होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक के बाद एक हिंदु नेता का कत्ल हो रहा है और उनकी जान भी को ख़तरा है, परन्तु सरकार और प्रशासन इस पर कोई गौर नहीं कर रही।
उनको और उनके परिवार को जान को ख़तरा है और इस बारे वह सभी पुलिस आधिकारियों को सूचित कर चुके हैं परन्तु कोई सुनवाई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो भी नेता हिन्दुत्व की आवाज़ उठाता है, उसको मार दिया जाता है और कुछ दिनों बाद वह बीते समय की कहानी बन चुका होता है और आम आदमी पार्टी की सरकार इसको गंभीरता के साथ नहीं ले रही। उनके दफ्तर तक व्यक्ति पहुंच चुके हैं परन्तु सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठ खालिस्तानी आतंकवादियों लगातार पंजाब में टारगेट कीलिंग को अंजाम दे रहे हैं और आतंकवाद विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाने वालों को चुन-चुन कर शहीद किया जा रहा है।
पहले सुधीर कुमार सूरी, विश्व हिंदु परिषद् के प्रधान विकास प्रभाकर, समेत कितने हिंदु नेता शहीद कर दिए गए। अब हिंदु नेताओं के परिवारों तक और पैट्रोल बमों के साथ हमले हो रहे हैं। गोयल ने कहा आखि़र हमें कितनी कुर्बानियां देनीं पड़ेंगी। यहां जिक्रयोग है कि आज़ाद का पहले भी घर जाते समय हथियारबंदों की तरफ से पीछा किया गया और गैर-हाजिरी में हथियारों के साथ लैस उनकी दफ्तर तक आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अगर उन जा उनके परिवार का कोई भी जानी माली नुक्सान हुआ तो इसकी जि़म्मेदारी सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।