लुधियाना में शिवसेना ने खालिस्तान खिलाफ जमकर की नारेबाजी, स्थिति तनावपूर्ण

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 04:01 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): पंजाब में गुरूवार को घल्लूघारा दिवस की बरसी मौके भिंडरांवाला और उसके समर्थकों के हक में नारेबाजी की गई। वहीं लुधियाना में शिवसेना की तरफ से इस दिन को शोर्या दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके शिवसेना वर्करों ने आतंकवाद और खालिस्तान खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इंदिरा गांधी, बेअंत सिंह तथा के.पी.एस. की आत्मा की शान्ति के लिए हवन यज्ञ भी करवाया गया।

हालात को मुख्य रखते पुलिस नेे सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए। शिवसेना पंजाब के प्रधान राजीव टंडन ने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ लोगों की ओर से पंजाब में आपसी भाईचारक सांझ को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, जिसको पंजाब के लोग कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि काले दौर दौरान चाहे वह हिंदु हो या फिर सिख नौजवान, सभी का नुक्सान हुआ है, इसलिए अब सबको पंजाब की अमन-शांत बरकरार रखने के उपराले करने चाहिए। 

Vaneet