शिव सेना मुख्यमंत्री की कोठी का इस दिन करेगी घेराव, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 06:47 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश): शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा के दिशा निर्देशानुसार पंजाब के सीनियर सचिव डा. मनमोहन सिंह की देखरेख में एक विशेष बैठक हुई  जिसमें विशेष रूप में पहुंचे पंजाब के संगठन मंत्री रामपाल शर्मा ने प्रैस वार्ता में कहा कि पार्टी पंजाब के माहौल को लेकर एवं आपसी भाईचारे को लेकर वचनबद्ध है और पिछले 2 सालों से 6 जून का कार्यक्रम न करने का कारण रहा है कि पंजाब में आपसी भाईचारा और मजबूत रहे  क्योंकि कुछ कट्टरपंथी लोग धर्म की आड़ में हमें 6 जून के सबंध में टारगेट करते थे। उनको मुंहतोड़ जवाब देते हुए शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे ने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया था लेकिन अब पार्टी प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार 5 जून को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी का घेराव किया जाएगा ।

मुख्य मांगे 781 करोड़ रुपए जो पंजाब में आतंकवाद से पीडि़त हिंदू सिख परिवारों को आज तक नहीं दिया गया इन पैसों को जल्दी ही पंजाब सरकार रिलीज करें। इसके साथ-साथ जो भी पंजाब का माहौल खराब करने वाले कट्टरपंथी है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। रामपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा के साथ पंजाब के आलाकमान अधिकारियों के साथ बातचीत हो रही है । अगर भगवंत मान के साथ एक डेलीगेट की इजाजत दी जाती है और हमारी मांगों को माना जाता है तो यह इंसाफ यात्रा को कैंसिल कर दिया जाएगा। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा से ही प्रशासन के साथ सहयोग किया है। जो लोग प्रशासन के साथ सहयोग नहीं करते प्रशासन उनको पहल के आधार पर देखता है।

मौके पर आई.टी. सैल अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष लीगल सैल सुनील पाराशर, जिला उपप्रधान संजय ठाकुर, सिटी प्रधान साहिल गोयल, सिटी उपप्रधान दीपक कपूर, नरेंद्र वर्मा, सरवन मिस्त्री, राम कुमार, किशन कुमार , सुनील कुमार, अकाश कुमार, सतीश कुमार, रमणजोत सिंह, काका ,गोल्डी ठाकुर ,दीपक, अजय शर्मा , जसप्रीत सिंह और शाम कुमार हाजिर थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila